E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   
Delhi CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो इसलिए फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है जहां पर हर प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. प्रदूषण (Pollution) के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली (Delhi) में पटाखों (Fire Cracker) पर बैन (Ban) के बाद अब केजरीवाल सरकार ने लोगों की दिवाली (Diwali) को रोशन करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. कनॉट प्लेस (Connaught Place) में 26 से 29 अक्टूबर तक विशेष इंतजाम होंगे, जिसमें सरकार ने सभी राजधानीवासियों को सामूहिक दिवाली के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने cannaught place में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके एवं पटाखों का निषेद्य करके एक सराहनीय उदहारण प्रस्तुत किया है
हमे सब को सहयोग देना चाहिए ।

Taoveda Dimensions NGO इस उल्लेखनीय कदम के लिए उनकी प्रशंसा करती है ।

इसी प्रकार हमे पटाखों के स्थान पर सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रमो का विकलप बच्चो को देना चाहिए
जिस से उनका सर्वांगिंक विकास भी होता रहेगा …..
इन कार्यक्रमो को ४-५ परिवार मिल कर भी आयोजित कर सकते हैं ।

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?