E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   

क्या आप जानते हैं की सबसे प्रमुख और सबसे बड़ी मां कौन है ?
जी हाँ जरा जानिए !!!
शायद हम सभी लोग भूल चुके हैं जहां से आप भोजन ग्रहण करते हैं ,जहां से आपकी जीवनशैली चल रही है, जहां आप अपने शरीर के माध्यम से प्रकृति का प्रत्येक लुत्फ उठाते हैं !कई बार बच्चे को जो उसकी मां देती है वह उन सारी वस्तुओं में लगा रहता है और मां को भूल ही जाता है और जानने की चेष्टा भी नहीं करता है कि यह सभी वस्तुएं उसे कौन उपलब्ध करा रहा है ?इन सब वस्तुओं के पीछे किसका हाथ है ?
आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है परंतु क्या हम धरती मां को उसके लिए कुछ उपहार देने लायक भी हैं जरा सोचिए !

हम सभी तथा अन्य जीव-जंतु निस्संदेह ही धरती की ही संताने हैं बिना धरती मां के हमारा जीवन संभव ही नहीं है हमारे वेद पुराणों में इसका विशेष स्थान बताया गया है और किसी भी कार्य को करने से पहले धरती मां की अवश्य पूजा की जाती है उसकी स्तुति की जाती है

आज से लगभग 200 वर्ष पहले से आदमी ने धरती के श्रृंगार को व्यापारी की तरह प्रयोग किया ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कोई बच्चा अपनी मां के गहने बहुमूल्य वस्तुएं बेचकर अपना मतलब और अपनी अय्याशी की चीजें अपनी लोलुपता को पूरा कर रहा हो ठीक उसी प्रकार आदमी ने भी अपनी लोलुपता के कारण धरती मां का पूरी तरह से दोहन एवं शोषण किया जिससे पूरी प्राकृतिक व्यवस्था असंतुलित हो गई जिसके कारण संपूर्ण जनजाति को भयानक रोगों का सामना करना पड़ रहा है

आज कोविड 19 से घातक बीमारी नहीं है जिसके कारण सारा जीवन ठप्प हो गया है! मानो समय रुक गया हो ,सामाजिक असंतुलन हो गया है, सभी लोग एक दूसरे को संदेह भरी नज़रों से देखने लगे हैं ,बीमार व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार हो रहा है जो कि बहुत ही शर्मनाक है!
आज समय आ गया है कि हम अपनी विलासितापूर्ण जीवन शैली को एक सीमा तक ही विकसित करें और प्रकृति के साथ बिना छेड़छाड़ किए जीवनशैली अपनाएं!

अब समय आ चुका है कि हम संतुलित जीवनशैली अपनाएं और लोगों में ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक असंतुलन के प्रति जागरूकता फैलायें ! प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन का कुछ समय प्रकृति की सेवा में लगाना चाहिए!
अब माता तुल्य प्रकृति का अनादर स्वीकार योग्य नहीं है !
आओ आज हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें कि अब से हम धरती पर विनाश ना तो करेंगे और ना ही होने देंगे!
आओ आज प्रकृति रूपी माँ की सेवा और सुरक्षा के लिए संकल्प बद्ध होकर सही अर्थ में मदर्स डे मनायें!

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?