E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   

गोवा के हजारों निवासियों ने 1 नवंबर की रात में साउथ गोवा के एक शहर चन्दोर की सड़कों पर प्रदर्शन किया. ये विरोध-प्रदर्शन राज्य में प्लान किए जा रहे कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के खिलाफ किया गया. पर्यावरणविदों ने तीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर चिंता जाहिर की है. इनमें एक रेलवे लाइन, एक हाईवे और एक पावर ट्रांसमिशन लाइन शामिल है.

पर्यावरणविदों के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स की वजह से 170 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड बर्बाद हो जाएगी और कम से कम 37,000 पेड़ काटे जाएंगे. 1 नवंबर की रात में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर जमा हुए और सुबह तक वहीं बैठे रहे. साउथ वेस्टर्न रेलवे रेलवे ट्रैक पर काम शुरू करने की योजना में है.

सौजन्य :https://indiatimes.com/

ये प्रोजेक्ट्स क्या हैं?

जिन तीन प्रोजेक्ट्स पर बवाल चल रहा है, वो कर्नाटक के होस्पेट से वास्को तक पुरानी रेल लाइन को डबल-ट्रैक करना, एक 400-kV की पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाना और मौजूदा NH 4A को फोर लेन करना शामिल है. इन प्रोजेक्ट्स को पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (NBWL) की स्टैंडिंग कमेटी ने पास किया था.

साउथ-वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, डबल ट्रैक किए जाने से खनिज और कोयले के ट्रांसपोर्ट में मदद मिलेगी. हालांकि, पर्यावरणविद कहते हैं कि इसकी वजह से वेस्टर्न घाट के इकलॉजिकल तौर पर संवेदनशील इलाके और एक टाइगर कॉरिडोर के 128.28 हेक्टेयर इलाके को नुकसान पहुंचेगा.

मौजूदा NH41A के 12 किमी स्ट्रेच को फोर लेन किए जाने का प्रोजेक्ट NH-4 और NH-17 के बीच लिंक का काम करेगा. इससे पणजी और बेलगावी को कनेक्ट किया जाएगा. प्रोजेक्ट की वजह से 12,000 से ज्यादा स्पीशीज के पेड़ गिराए जाएंगे.

वहीं, 10 किमी की पावर ट्रांसमिशन लाइन से गोवा की बढ़ती बिजली की डिमांड के लिए कर्नाटक से अतिरिक्त 400kV मिलने में मदद होगी. ये हाई-टेंशन तार ताम्ब्दी-सुरला नहर के ऊपर से गुजरेंगे, जहां बड़े पक्षी उड़ते हैं. इसके अलावा 4139 पेड़ भी गिराए जाएंगे.

सौजन्य :https://hindi.thequint.com/

कब तक विकास के नाम पर विनाश होता रहेगा ,
और किस के लिए ???
क्या आप सबको चाहिए ऐसा विकास?
आज दिल्ली की दशा आप सबके सामने है यहाँ हर व्यक्ति प्रदूषण से झूझ रहा है ।

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?